प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह 24 मई को इंद्री में सरकारी स्तर पर मनाई जाएगी

24 मई को प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह इंद्री में मानाने को लेकर कश्यप समाज के गणमान्य लोगो की एक मीटिंग का आयोजन इंद्री रेस्ट हाउस में किया गया। इस मीटिंग में हरियाणा प्रदेश के सभी कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्ष्ता  हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष समेसिंह ने की मच का संचालन जगदीश कश्यप अधिवक्ता ने किया। कश्यप समाज के गणमान्य लोगो की मीटिंग को विधायक रामकुमार कश्यप कर्नाटक से ही फ़ोन पर लोगो को सम्बोधित कर दिशानिर्देश दिए।

||Delhi||Nancy Kaushik||24 मई को प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह इंद्री में मानाने को लेकर कश्यप समाज के गणमान्य लोगो की एक मीटिंग का आयोजन इंद्री रेस्ट हाउस में किया गया। इस मीटिंग में हरियाणा प्रदेश के सभी कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्ष्ता  हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष समेसिंह ने की मच का संचालन जगदीश कश्यप अधिवक्ता ने किया। कश्यप समाज के गणमान्य लोगो की मीटिंग को विधायक रामकुमार कश्यप कर्नाटक से ही फ़ोन पर लोगो को सम्बोधित कर दिशानिर्देश दिए। इस मीटिंग में कश्यप समाज के सभी गणमान्य लोगो ने एक मत फैसला लेते हुए कहा की अबकी बार इंद्री में 24 मई को राज्यस्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में  धूमधाम से मानाने का फैसला लिया । मीटिंग में सामजिक मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गयी।  
 हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष समेसिंह ने बताया की 24 मई को प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप  जयंती समारोह को लेकर कश्यप समाज के गणमान्य लोगो के सुझाव लिए गए। सभी ने अपने अपने सुझाव दिए और कहा की अबकी बार प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह  इंद्री में मानाने का फैसला लिया गया है। महर्षि कश्यप जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमे में सभी को जिम्मेवारी सोफी जाएगी। 
अधिवक्ता जगदीश कश्यप ने कहा की समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी वालंटियर को ड्यूटियां लगाई जाएगी। कश्यप समाज की कई अहम मांगे हैं, जो जयंती समारोह  में सभी के समक्ष रखी जाएगी। जयंती को लेकर सभी मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श किया गया ।उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप किसी विशेष समाज के नए होकर सर्व समाज के लिए पूजनीय है। इसलिए सभी को महर्षि कश्यप जयंती में बढ़-चढ़कर भाग ले और हर्षोल्लास से मनाये । उन्होंने कहा की  युवा वर्ग के साथ-साथ सभी सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक संस्थाओं को आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।